बिजली चोरी पर दो के खिलाफ मुकदमा
हल्द्वानी। ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक उपखंड अधिकारी विद्याभूषण जोशी ने तहरीर दी है। उनका कहना है कि शनिवार शाम टीम ने कमलुवागांजा क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी में नवीन भट्ट और आरटीओ रोड में विनोद कुमार बिजली चोरी करते पकड़े गए। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।