राशन विक्रेताओं का लाभांश जारी
देहरादून। खाद्य विभाग ने सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान संचालक राशन विक्रेताओं का लाभांश जारी कर दिया है। विभागीय मंत्री रेखा ने बताया कि इस साल एक जनवरी से भारत सरकार ने अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों का खाद्यान्न निःशुल्क कर दिया है, इस कारण राशन विक्रेताओं के लाभांश भुगतान को लेकर संकट खड़ा हो गया था। इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन उत्तराखंड की समस्या पर विचार करने के लिए उन्होंने गत 19 जनवरी को बैठक कर अधिकारियों को इस समस्या का समाधान निकालने को कहा था। इसी क्रम में बुधवार को शासन द्वारा उक्त मद में 35 करोड़ की धनराशि के सापेक्ष नौ करोड़ 35 लाख की राशि आवंटित कर दी गई है, जिसका भुगतान तत्काल राशन डीलरों को करने के निर्देश दिए गए हैं।