पौड़ी में 68 फीसदी ने दी वन आरक्षी की लिखिल परीक्षा

 

पौड़ी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वन आरक्षी परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण हुई। आयोग की ओर से परीक्षा के लिए पौड़ी जिले में 14 हजार 361 अभ्यर्थियों के लिए कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाये गये। जिनमें से 9796 ही लिखित परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 4565 ने परीक्षा अनुपस्थित रहे। लोक सेवा आयोग के ओर से परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपंन करने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई थी। आयोग की ओर से सभी केंद्रों में अभ्यर्थियों की वीडियो रिकार्डिंग की गई। जिले में परीक्षा की नोडल अधिकारी व अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने बताया कि पौड़ी जिले में आयोग की ओर से वन आरक्षी परीक्षा को लेकर 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिसमें सर्वाधिक 22 कोटद्वार में, श्रीनगर में 13 व पौड़ी में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बताया कि कोटद्वार में सर्वाधिक 22 केंद्रों में 7861 के सापेक्ष 5159 उपस्थित और 2702 अनुपस्थित रहे। पौड़ी में 9 परीक्षा केद्रों में 2594 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1660 उपस्थित हुए। जबकि 934 अनुपस्थित रहे। श्रीनगर के 13 केंद्रों में 3906 के सापेक्ष 2977 उपस्थित और 929 अनुपस्थित रहे। परीक्षा नोडल ईला गिरी ने बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *