सडक़ निर्माण को ग्रामीणों का प्रदर्शन
हरिद्वार
पथरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनपुरा के गांव डोगीवाला में सडक़ निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सडक़ किनारे नाली बनाने और सडक़ के दोनों तरफ लगे गंदगी के ढेरों को हटाये जाने की मांग भी की है। शनिवार को गांव डोगीवाला जा रहे मुख्य मार्ग और दोनों ओर पानी की निकासी के लिये नाले के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण सलीम अहमद, रामपाल, सुनील, राजकुमार, दीपक कुमार, रमेश कुमार, दिलशाद, सुनील चौहान ने बताया गांव की मुख्य सडक़ धनपुरा से होकर जाती है। सडक़ पैदल चलने चालक भी नहीं रह गई है। वहीं, सडक़ के दोनों ओर नाले का निर्माण नहीं होने के कारण गांव धनपुरा से निकलने वाला गंदा पानी सडक़ से गुजर रहा है। इस कारण लोगों को आवागमन में मुश्किल उठानी पड़ रही है। ग्राम सचिव सचिन चौहान ने बताया कई बार सडक़ किनारे से कूड़े के ढेरों को हटाया गया है। समझाने के बाद भी ग्रामीणों उसी स्थान पर फिर से कूड़ा डाल रहे हैं। कूड़े को जल्द हटाकर वहां कूड़ेदान लगाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के जेई एके मिश्रा ने बताया कि सडक़ की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। गांव में पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए बजट की मांग की गई है।