समिति ने दी अंबेडकर को श्रद्धांजलि
देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति ने शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी घंटाघर स्थित मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान का पालन करें और लोगों को बताएं कि यह संविधान भीमराव अंबेडकर ने बनाया था। इस दौरान प्रभात डंडरियाल, आरिफ़ वारसी, प्रवीण शर्मा ,परदीप कुकरेती, सुशील विरमानी, विपुल नौटियाल अरुण खरबंदा आदि लोग मौजूद रहे।