जन्माष्टमी पर निकली शोभायात्रा, भक्तों ने बरसाए फूल

विकासनगर। जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को सनातन धर्म मंदिर चकराता के तत्वावधान में पहली बार छावनी बाजार में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा स्थानीय बाशिंदों ने भव्य स्वागत किया। बुधवार को जन्माष्टमी के अवसर पर सनातन धर्म मंदिर से निकली शोभायात्रा तहसील मार्ग, केसरी मार्केट, चुंगी चौक, सदर बाजार होते हुए नगर प्रक्रिमा कर मंदिर परिसर में संपन्न हुई।  यात्रा में सबसे आगे राधा कृष्ण के वेश में नन्हें बच्चे और किशोरी लाल सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों का बैंड चल रहा था। उसके बाद श्री कृष्ण की मूर्ति और श्रद्धालुओं का जत्था शामिल था। इसके साथ ही हनुमान, शिव परिवार, श्रीकृष्ण-अर्जुन झांकी प्रस्तुत कर कलाकारों ने शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए। झांकियों की मधुर धुन पर श्रद्धालु भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। पहली बार निकल रही शोभायात्रा को लेकर चकराता और आसपास के गांवों के बाशिंदों में सुबह से ही उत्साह का माहौल था। लोग यात्रा मार्ग के दोनों किनारों पर पुष्प थाल लिए खड़े थे। जिधर से भी शोभायात्रा गुजरती, नगर के बाशिंदे पुष्प वर्षा कर जय कन्हैया लाल का उद्घघोष करने लगते। व्यापारियों ने बाजार को तोरण द्वारों से सजाया हुआ था। प्रत्येक तोरण द्वार पर जल कलश लिए बच्चियां और युवतियां खड़ी थीं। यात्रा में शामिल महिला पुरुषों ने जमकर नृत्य भी किया। शोभा यात्रा में पुजारी राम पाठक, गुरुचरण कुकरेजा, अंकित मोहल, अनिरुद्ध माहेश्वरी, अनूप चौरसिया, मोनित दुसेजा, अनिल बिजल्वाण, मनीष कुकरेजा, राजेश्वर वर्मा, जागृत चड्डा, सन्नी, ऋषभ, अनिल चांदना, विवेक अग्रवाल, सुरजीत कुकरेजा, मीना कुकरेजा, अंजुला जैन, महिमा, रेणू जैन, सोनिया चांदना, पुष्पा आदि शामिल रहे।
नौनिहालों ने फोड़ी मटकी: शोभायात्रा के दौरान चकराता बाजार में व्यापारियों और स्थानीय बाशिंदों ने जगह जगह मटकियां बांधी थी। शोभायात्रा में शामिल नौनिहालों ने इन मटकियों को फोड़कर एक दूसरे पर रंग गुलाल डाला। मटकी फोड़ने के दौरान बच्चों का उल्लास देखते ही बन रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *