वन दारोगा से धक्का-मुक्की पर मुकदमा

ऋषिकेश। विधालना चेकपोस्ट पर उपखनिज से भरे एक वाहन को वन दरोगा ने रोका, तो सवार युवक ने बदलसूकी कर दी। इस दौरान गाली-गलौज भी की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक वन दरोगा राजन सिंह पुंडीर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने तहरीर में बताया कि थानों वन रेंज के विधालना चेकपोस्ट पर नियमित चेकिंग में लगे थे। इस बीच उपखनिज से भरे एक वाहन को रोका गया। उसमें सवार रवि नकोटी निवासी ग्राम अपर जौली, डोईवाला से उपखनिज के दस्तावेज मांगे, तो रवना गलत मिला। आरोप है कि रवि ने इस पर गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की। जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि आरोपी रवि की धरपकड़ को प्रयास तेज कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *