कार्ययोजना का अनुमोदन किया

 

चमोली। चमोली जिले प्रभारी मंत्री और राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृति शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक सपन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा जिला योजना वर्ष 2023-24 हेतु जनपद के कुल परिव्यय 6875.34 लाख़ का विभागावार परिव्यय निर्धारण और कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा रखे गए सुझाव पर परिचर्चा भी की गई। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए शोक व्यक्त किया गया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं ईमानदारी के साथ कराना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार ने इस बार सभी जिलों में जिला योजना का बजट भी बढाया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रभारी मंत्री को विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया।

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि जिला योजना वर्ष 2023-24 हेतु 6875.34 लाख का परिव्यय निर्धारित किया गया है, जिला योजना समिति की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंण्डारी, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र सिंह भण्डारी, जिला योजना समिति के सचिव/जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, संयुक्त सचिव/मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र व योजना समिति के सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *