गन्ना लदी दो ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
रुड़की। बीते शनिवार शाम करीब दस बजे मुंडाखेड़ा गांव का किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादकर लक्सर चीनी मिल ले जा रहा था। नगर में रायसी रोड पर दूसरी गन्ने से लदी दूसरी ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक पीछे से उसे ओवरटेक करने लगा। तभी सामने से भी एक वाहन आ गया। उसे बचाने के चक्कर में दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियां आपस में भिड़ गई और दोनों ही सड़क के किनारे पलट गई। हालांकि दोनों चालकों को चोट नहीं लगी। उनमें लदा गन्ना सड़क पर बिखर जाने के कारण वहां जाम लग गया। उधर, दुर्घटना होते ही पीछे वाले ट्रैक्टर का चालक पलटे वाहन को वहीं छोड़कर भाग गया।