कोरोना की सस्ती जेनेरिक दवाएं भी हैं उपलब्ध, देहरादून में हैं 40 से अधिक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र
देहरादून
कोरोना के इलाज में काम आ रहीं दवाएं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं। इन केंद्रों पर मात्र 106 रुपये में कोरोना किट उपलब्ध है। जबकि, ब्रांडेंड कंपनियों की यही दवाएं पांच गुना ज्यादा कीमत पर बेची जा रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार जेनेरिक दवाएं उतनी ही कारगर हैं जितनी ब्रांडेड दवाएं।
राजधानी में 90 फीसदी मरीज घर में ही आइसोलेट होकर इलाज करा रहे हैं। महज 10 फीसदी गंभीर मरीजों को ही अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ रहा है। घर में आइसोलेट मरीजों को सरकार की ओर से कोरोना किट मुहैया कराई जाती है। हालांकि, पिछले दिनों तमाम मरीजों को यह किट उपलब्ध नहीं हो पाई थी।
ऐसे मरीजों को खुद ही जरूरी दवाएं खरीदनी पड़ी। लेकिन, लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि यह दवाएं प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्रों में सिर्फ 106 रुपये में उपलब्ध हैं। जबकि यदि ब्रांडेड कंपनियों की दवाइयां ली जाएं तो मरीजों को 480 रुपये देने पड़ रहे हैं।