विवाहिता ने पति समेत 4 लोगों पर दर्ज करवाया मुकदमा

सलोनध्रायबरेली
सरकार भले हि महिलाओं के सुरक्षा उनकी समानता के लिए महिला सशक्तीकरण जैसे प्रोग्राम चला कर उनके उत्थान हेतू अनेकों कदम उठाए हो लेकीन आज भी महिलाएं दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का शिकार हो रहीं है लोग उनके ऊपर अत्याचार, उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे है। एक ऐसा ही मामला आज सलोन कोतवाली में आया है जहां दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से भगा दिया।विवाहिता का आरोप है कि उसके पति समेत चार लोगों ने उसको लोहे की रॉड से मारते पीटते हुए जेवर कपड़े छीन कर भगा दिया।वही पुलिस ने महिला की तहरीर पर सास ससुर पति समेत चार लोगों के विरुद्ध दहेज एक्ट और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के घुरनपुर के रहने वाले प्रेम शंकर ने अपने पुत्र की शादी नान्दौर थाना ऊंचाहार की रहने वाली कविता के साथ 18 अप्रैल 2018 को की थी।पीड़ित महिला कविता के मुताबिक उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दस लाख रुपये देकर उसकी शादी अमित से की थी।लेकिन ससुराल वालों को और दहेज चाहिए था।इसलिए उसे आये दिन मारा पीटा करते थे।जबकि उसके माता पिता उसे समझा बुझाकर सब कुछ ठीक हो जाने का दिलासा देते रहे।4 मई 2021 की दोपहर पति अमित दहेज की रकम को लेकर लड़ने झगड़ने लगा।इसी बीच ससुर प्रेमशंकर सास गीता देवी और देवर मोहिंत लोहे की रॉड लेकर पहुँच गए।और उसके साथ मारपीट करने लगे।वही उसके कपड़े और जेवर छीन कर घर से निकाल दिया गया।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि कविता नामक महिला ने अपने पति सास ससुर समेत चार लोगों के विरुद्ध धारा 498ए 323,506,3ध्4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *