प्रदूषण से प्रभावित  लोगों ने एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक को लिखा पत्र

ऊंचाहार/रायबरेली
क्षेत्र के एनटीपीसी परियोजना के अंतर्गत अरखा स्थित ऐशपाण्ड से उड़ने वाली राख से निकटतम करीबन आधा दर्जन से अधिक गांवो के लोग प्रभावित हो रहे हैं और उड़ने वाली राख से बढ़ रहा प्रदूषण बीमारियों का सबब बन रहा है, वहीं प्रदूषण से प्रभावित आधा दर्जन गांवों के दर्जनों लोगों ने एनटीपीसी परियोजना के समूह महाप्रबंधक को पत्र लिखकर इससे निजात दिलाने की मांग की है।क्षेत्र के पूरे किशुनी,पूरे लोधन, हरबन्धनपुर, करसेनी, पूरे बसावन, पूरे ललई ,पूरे सम्भर,पूरे तुला, कोटरबहादुरगंज,आदि गांवों के संजू, बृजेश कुमार,विनोद, रामफल, अभिषेक,अयोध्या प्रसाद, गंगा प्रसाद, धीरज कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने एनटीपीसी परियोजना के समूह महाप्रबंधक को दिये पत्र में बताया है कि अरखा स्थित ऐश पाण्ड से उड़ने वाली राख से निकटतम आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के बीच जानलेवा प्रदूषण फैल रहा है जिसके चलते अस्थमा, टीबी,राईनाटिस समेत कई जानलेवा बीमारियां उत्पन्न हो रही है और ग्रामीणों का ये भी कहना है कि कई बार इसकी मौखिक शिकायत भी की जा चुकी हैं लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए है।
इस बावत एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सामाजिक सरोकार में परियोजना द्वारा कार्य किया जाता है और इस समस्या के लिए भी समय समय पर पानी का छिड़काव भी किया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *