देहरादून में सोने के दाम 63150 रुपये तोला पहुंचे
देहरादून। शादियों के सीजन में सोने के रेट की बढ़ती रफ्तार जारी है। इसवक्त सोने (24 कैरट) के रेट 63,150 रुपये तोला पहुंच गया हैं। एक सप्ताह से इसकी कीमतें 63 हजार से ऊपर ही चल रही हैं। देहरादून शर्राफा मंडल के अनुसार मई महीने में करीब दो हजार रुपये के बढ़ोतरी सोने के मूल्य में हुई है। गुरुवार को देहरादून में 23 कैरेट सेाने के रेट 60500 रुपये, 22 कैरेट सोने के रेट 57,750 रुपये, 22 कैरेट के रेट 52,600 रुपये प्रति तोला रहे। इसी प्रकार चांदी के रेट 78,800 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। चांदी के रेट में भी मामूली बढ़ोतरी है।