पीएम पोषण योजना के स्कूलों से 5 खाद्य सैंपल लिये
नई टिहरी। खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने पीएम पोषण योजना के तहत मध्यान्ह भोजन व्यवस्था वाले 5 विद्यालयों का निरीक्षण कर सभी स्कूलों से एक-एक खाद्य पदार्थ के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे। निरीक्षण में पाई गई खामियों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार कार्मिकों को निर्देश भी मौके पर दिये गए। खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि विभागीय टीम ने स्वामी रामतीर्थ विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल बौराड़ी, जीजीआईसी बौराड़ी, प्रताप इंटर कालेज बौराड़ी, प्राथमिक विद्यालय बौराड़ी व जीआईसी ढुंगीधार का निरीक्षण पीएम पोषण योजना के प्रभारी बीरेंद्र सिंह राणा से किया। सभी स्कूलों से पांच खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गये। जांच नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। नमूनों में एक चावल, एक दूध व तीन अलग-अलग दालों के सैंपल लिए गये। निरीक्षण के दौरान कार्मिकों को खाद्य संरक्षा अधिनियम की जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा भी मौजूद रही।