मरीज की सेवा करना नर्स का पहला धर्म
रुडकी। क्वाड्रा इंस्टिटयूट ऑफ नर्सिंग में फलोरेन्स नाईटिंगल का जन्म दिवस विश्व नर्सेस दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने मरीजों की हमेशा सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्वाड्रा संस्थान सचिव डॉ. रकम सिंह, कोषाध्यक्ष अकलन जैन ने दीप जलाकर किया। लैंप लाइटिंग सेरेमनी में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम प्रथम वर्ष के छात्रों ने मानवता की सेवा में हमेशा तत्पर और निस्वार्थ सेवा करने की शपथ ली।
डॉ. रकम सिंह ने कहा कि मरीज की सेवा करना नर्स का पहला धर्म है। नर्स के कठिन परिश्रम से मरीज का जीवन बचाने में उनका योगदान रहता है। फलोरेन्स नाईटिंगल को लेडी विद द लैंप के नाम से पुकारा जाता है।