चार दिनों से अंधेरे में डूबे पथरी के दस गांव, पानी की किल्लत
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांव में पिछले चार दिनों से बिजली गुल रहने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है जबकि ऊर्जा निगम जल्द बिजली सुचारू करने का दावा कर रहा है। बिजली नहीं आने से पेयजल आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों को भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। पथरी क्षेत्र के गांव फेरुपुर, कटारपुर, बिशनपुर, पंजनहेड़ी, ज्यापोता, अजीतपुर, मिस्सरपुर सहित अन्य कई गांव पिछले चार दिनों से अंधेरे में डूबे हुए है। बिजली नहीं आने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में दिन रात गुजारने पड़ रहे है वही, किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए भारी परेशानी हो रही है। तेज गर्मी के कारण फसल सूखने के कगार पर है। बिजली जाने से ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई है। पानी की बढ़ती किल्लत को देखते ग्राम प्रधान मीनू सैनी ने गांव में बनी पानी की टंकी पर जरनेटर की सुविधा कराई ओर ग्रामीणों को जरूरत के आधार पर पानी की सप्लाई कराई। बिजली नहीं आने से ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे है। ग्रामीण शुभम सैनी, पुरुषोत्तम, अमित सैनी, बबलू, बिरेंद्र, सुनील, दीपक, पंकज, राजेश ने बताया ऊर्जा निगम के ढीले रवैये के चलते पिछले चार दिनों से ग्रामीण अंधेरे में डूबे है। ऊर्जा निगम अंडरग्राउंड लाइन में फाल्ट बताकर अपना पल्ला छाड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द बिजली चालू नहीं होती है तो ग्रामीण बिजली घर का घेराव करने को मजबूर होंगे। ऊर्जा निगम एसडीओ रूपेश कुमार ने बताया अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट आने के कारण बिजली चालू नहीं हो सकी। मरम्मत का कार्य चल रहा है जल्द बिजली सुचारू की जाएगी।