40 डिग्री गर्मी में बिजली कटौती से परेशानी

रुड़की। चालीस डिग्री पार चल रहे पारे में बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किल को और बढ़ा दिया है। कभी मानसून के लिए मेंटिनेंस काम तो कभी फाल्ट आने के बिजली गुल होती रही। शहर में शुक्रवार को करीब तीन घंटे तक लोगों को बिजली कटौती से जूझना पड़ा।
जून के महीने में बारिश नहीं होने के कारण गर्मी बढ़ रही है। तपिश बढ़ रही है तो उसके साथ ही एसी, पंखे, कूलर लगातार चल रहे हैं। इससे बिजली की डिमांड बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार बिजली गुल रहने से लोग परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को भी शहर में करीब तीन घंटे तक लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। दिन के समय बिजली जाने से लोग गर्मी में परेशान रहे। बाजारों में जनरेटर चलाकर लोगों ने काम चलाया। बिजली गुल रहने से ओवरहैड टैंक भी नहीं भर पा रहे हैं। इससे पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। रामनगर पार्षद पंकज सतीजा ने बताया कि लगातार बिजली कटौती होने से लोग परेशान हो रहे हैं। बताया कि पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है। स्थानीय निवासी दीपक कुमार, प्रवेश, गुफरान, नूर आलम, योगेश आदि का कहना है कि लगातार कटौती हो रही है। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता राहुल जैन ने बताया कि बरसात को लेकर भी मेंटनेंस कार्य चल रहा है। कई बार लोकल फाल्ट या अन्य समस्या आती है। आईआईटी रुड़की स्थित कृषि मौसम वेधशाला के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.5 और न्यूनतम 27.5 डिग्री रिकार्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *