कांग्रेसियों ने इंदिरा हृदयेश को श्रद्धासुमन अर्पित किए
रुद्रपुर। उत्तराखंड की पूर्व वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ.इंदिरा हृदयेश की द्वितीय पुण्यतिथि पर मंगलवार को कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि इंदिरा हृदयेश के प्रदेश के लिए दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। वहीं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता पुष्कर राज जैन, सुनील आर्य, सुशील बत्रा, राजेश प्रताप सिंह, ममता रानी, सौरभ चिलाना, भूपेश कुमार सोनी, कुंवर पाल कोली, मोहन खेड़ा, राजू भुसरी, निरोद अधिकारी, फुदेना सहनी, बिट्टू मिश्रा आदि मौजूद रहे।