फर्स्ट रिस्पांडर ट्रेनिंग में दी आपदा से निपटने की जानकारी

बागेश्वर। फर्स्ट रिस्पांडर ट्रेनिंग विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में हुई। इसमें पुलिस प्रशासन, चिकित्सा, परिवहन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आपदा से निपटने की जानकारी दी गई। बुधवार को एनसीसी कैडेट, एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड की टीम को कम समय में आपदा प्रभावित क्षेत्र में जाने और फर्स्ट एड सुविधा देने की जानकारी दी। कहा कि घायल को जितने कम समय में फर्स्ट एड मिलेगा। उतनी जल्दी उसे लाभ होगा। यहां अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत, चिकित्सा से रविंद्र अवस्थी, सीओ शिवराज सिंह राणा, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, परिवहन कर आधिकारी हरीश रावल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *