बदहाल मार्ग के सुधारीकरणकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोनिवि कार्यालय पर किया प्रदर्शन

विकासनगर। दांवापुल खारसी मोटर मार्ग से जुड़े बैरावा मोटर मार्ग का डामरीकरण और सुधारीकरण नहीं होने पर शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साये ग्रामीणों ने लागापोखरी चकराता स्थित लोनिवि के कार्यालय पहुंच धरना प्रदर्शन किया। लोनिवि के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों को समझाने पहुंचे अधिशासी अभियंता के दो माह में मार्ग को ठीक कराने के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दो माह के भीतर सुधारीकरण नहीं किया गया तो वह विभाग के कार्यालय पर तालााबंदी करेंगे। खत द्वार से जुड़े ग्रामीण शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में युवा संगठन खत द्वार के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व में लोनिवि के कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने लोनिवि कार्यालय प्रांगण में धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता व उपस्थित अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने लोनिवि अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि यूपी के शासन काल में सन 1992 में निर्मित यह मोटर मार्ग आज इक्कतीस वर्ष बाद भी अपने अच्छे दिनों की बाट जोह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दांवापुल से बना 32 किमी लम्बा मार्ग कई गांवों को जोड़ता है, लेकिन दांवापुल से लेकर बैरावा तक के 16 किलोमीटर मार्ग की हालत बहुत खराब है। मार्ग पर कई जगह स्लिप आये हुए हैं और बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जगह-जगह पत्थर बजरी बिखरी होने से मार्ग पर वाहन चलाना बहुत मुश्किल है। कहा कि ग्रामीण हमेशा जान हथेली पर लेकर सफर करते हैं। मार्ग की हालत के खराब होने के कारण यहां 108 एम्बुलेंस भी आने से मना कर देती है, जिसके चलते कई बार गर्भवती महिलाओं व बीमार व्यक्तियों की जान पर बन आई है। कई बार इस मार्ग पर वाहन दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वह अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट तक चुके हैं लेकिन कोई उनकी सुध नही लेता है। कहा कि दावापुल से मिंडाल के बीच भी कई जगह मार्ग बंद पड़ा है। गांव तक गाड़ी नही पहुंच रही है। लेकिन सम्बंधित जेई उस मार्ग के खुला होने का हवाला दे उच्चाधिकारियों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इक्कीसवीं सदी में भी यह लोग अपने गांव तक पैदल जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों को दो माह में मार्ग ठीक न होने पर विभाग के विरुद्ध उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता लोनिवि ने दो माह के भीतर मार्ग का सुधारीकरण करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। अधिशासी अभियंता लोनिवि चकराता डीपीएस नेगी ने कहा कि मार्ग के डामरीकरण व सुधारीकरण का प्राक्कलन को भेजा जा चुका है। प्रयास है कि जल्द शासन से प्राक्कलन पास हो जायेगा।प्रदर्शनकारियों में क मोहन सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य मोहना के प्रतिनिधि अर्पित जोशी, शूरवीर सिंह, रजनीश सिंह, वीरेंद्र नेगी, चतर सिंह, मेहर सिह, विनोद जोशी, श्याम सिह, अमर सिह, राकेश भट्ट, अक्षय चौहान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *