कांग्रेस ने की शीघ्र पुल निर्माण की मांग

कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालन नदी पुल के शीघ्र निर्माण की मांग की है। इस संबध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि मालन नदी का पुल टूटने से भाबर क्षेत्र वासियों का संपर्क मुख्य शहर से कट गया है। वर्तमान में यहां के स्थानीय निवासियों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर भी आटो संचालकों ने किराया बढ़ा दिया है। इससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। वहीं पुल के टूटने से ग्रोथ सेंटर में अवस्थित कल कारखानों के कामकाज पर भी असर पड़ा है। कच्चे माल की आपूर्ति न होने से कारखानों के उत्पादन पर विपरीत असर पड़ रहा है। ज्ञापन में राज्यपाल से मामले का संज्ञान लेते हुए मालन पुल निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने के लिए व भविष्य में पुलों के निकट खनन कार्यों पर प्रतिबंध लगाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने की अपील की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में बलबीर सिंह रावत, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, प्रवेश रावत, अमित राज सिंह, विजय नेगी, नईम अहमद, अनिल रावत, शैलेंद्र चौधरी और विजय नेगी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *