शिक्षक व कवि नीरज नैथानी का नागरिक अभिनंदन
श्रीनगर गढ़वाल। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक व कवि नीरज नैथानी का राजकीय हाईस्कूल बिझौली नारसन रूड़की हरिद्वार से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त होने पर श्रीनगर में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में उनकी 40 वर्ष की सेवाओं की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि नैथानी एक प्रतिष्ठित शिक्षक के साथ-साथ राष्ट्रीय फलक पर स्थापित कवि व रंगकर्मी भी रहे हैं। उन्होंने हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनारों व काव्य गोष्ठियों में प्रतिभाग किया है। उन्हें साहित्य साधना के लिए पंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार, हिंदी भूषण सम्मान, हिंदी गौरव, हिंदी सेवा सम्मान आदि प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।