56 पाउच कच्ची शराब के साथ बुजुर्ग महिला गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने कच्ची शराब का धंधा कर रही एक बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने भूतबंगला तिराहा के पास कच्ची शराब बेच रही बुजुर्ग महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जागवती उर्फ जगिया निवासी रम्पुरा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से कच्ची शराब के 56 पाउच बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।