शारदा नदी की लहरों से भू-कटाव हुआ

चम्पावत। शारदा नदी की तेज लहरों ने ग्रामीण इलाकों की कृषि भूमि को अपने चपेट में ले लिया है। बारिश शुरू होते ही नदी तट वाले इलाकों में भू-कटाव शुरु हो गया है। ग्रामीणों ने भू-कटाव रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध करने को कहा है। पहाड़ो में हो रही बारिश से शारदा नदी उफान में आ गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र क्षेत्र गैड़ाखाली, थ्वालखेड़ा, उचौलीगोठ, खेतखेड़ा सहित तमाम जगहों में भू-कटाव शुरु हो गया है। थ्वालखेड़ा ग्राम प्रधान दीपा बोहरा और उचौलीगोठ ग्राम प्रधान पूजा महर ने बताया कि शारदा नदी के तेज प्रवाह से कृषि योग्य भूमि का कटाव तेजी से हो रहा है। इधर जगबुड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने से देवीपुरा गांव में भी भू-कटाव हो रहा है। बाढ़ से हो रहे नुकसान के लिए गुदमी के ग्राम प्रधान दीपक चंद ने कारगर कदम उठाए जाने की मांग की है। सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव ने बताया कि तटबंधों का निर्माण किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *