नौकरशाही से खिन्न जिपं सदस्य बोर्ड बैठक में करेंगे धरना-प्रदर्शन

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में आगामी तीन अगस्त को प्रस्तावित जिला पंचायत की बोर्ड बैठक से पूर्व ही माहौल गर्म होने लगा है। सरमोली के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने नौकरशाही से खिन्न होकर बोर्ड बैठक में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि तीन सालों से बोर्ड बैठकों में केवल समस्याएं नोट होती हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। बुधवार को जिपं सदस्य मर्तोलिया ने डीएम को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सदस्य चुने जाने के बाद से वन, जल निगम, शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य, जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग से संबंधित एक ही मुद्दों को उठाने के बाद भी उन पर न कोई जांच हो रही है और न ही कोई कार्रवाई। कहा कि जिला पंचायत की बैठक को अधिकारियों ने मजाक बना दिया है। यह सदन का घोर अपमान है। कहा कि जिला पंचायत भी कोई कदम नहीं उठा रही है। मर्तोलिया ने कहा कि सदस्य आम जनता के उठाए गए शिकायत व विभिन्न मुद्दों को सदन में इस आशा के साथ उठाते हैं कि संबंधित विभाग तत्काल कार्रवाई करेंगे। लेकिन अधिकारियों की मनमानी के कारण जनता के प्रतिनिधियों की भी नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक सदस्य होने के नाते अधिकारियों की इस घोर लापरवाही व अवमानना के खिलाफ वह चुपचाप नहीं बैठ सकते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष से हस्तक्षेप करने की गुहार भी लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *