ग्राम प्रधान ने लगाया पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप

पिथौरागढ़। बड़ेत सानीगांव के ग्राम प्रधान मंगला प्रसाद ने एक पुलिस कर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाया है। बुधवार को ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों ने थल थाने पहुंचकर उपनिरीक्षक बहादुर सिंह नपलच्याल को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 25 जुलाई को 112 की किसी सूचना के बाद थाने में कार्यरत पुलिस कर्मी सहित पीआरडी जवान गांव पहुंचे। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने उनके साथ अभद्रता की। इधर प्रधान संगठन ने भी ग्राम प्रधान के साथ हुई अभद्रता पर आक्रोश जताया है। संगठन का कहना है कि अगर संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इधर पुलिस कर्मी ने ग्राम प्रधान के आरोप को निराधार बताया है। कर्मी का कहना है कि 112 पर आई महिला की सूचना पर वह गांव गए। उन्होंने प्रधान के साथ अभद्रता नहीं की। बल्कि प्रधान ने ही उन्हें बिना अनुमति के गांव में घुसने और अनुमति संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *