शौर्य दिवस पर वीर शहीदों को किया नमन

 

पिथौरागढ़। सीमांत में कारगिल विजय दिवस पर विभिन्न स्थानों पर वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में वीरांगनाओं, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शहीदों की वीरगाथा सुनकर उनके परिजनों की आंखें छलक पड़ी। बुधवार को नगर के चंडाक मार्ग स्थित उल्का मंदिर के समीप बने शहीद स्मारक में विजय दिवस पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठन के लोगों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस जवानों की टुकड़ी ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कारगिल शहीद राइफलमैन जोहार सिंह, हवलदार गिरीश सिंह, लांस नायक किशन सिंह व पीटीआर कुंडल सिंह बेलाल के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डीएम रीना जोशी, जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक विशन सिंह चुफाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य सैन्य भूमि है। यहां हर घर से जवान देश की सेवा कर रहा है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि जिन शहीदों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, उन्हें देश हमेशा याद रखेगा। बाद में उन्होंने वीरांगना लीला देवी, तनुजा देवी, शांति सामंत और शहीद की माता कूना देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यहां नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबी पुन, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया सहित कई अधिकारी-कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *