घांघली में गेहूं के खतों में लगी आग
बागेश्वर। तहसील के घाघली के थान सेरे में सोमवार के अपराह्न अचानक आग लग गई। आग से सेरे में 15 नाली खेत में पकी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बाद में आग को किसी तरह काबू पाया गया। अब किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में गेहूं कटाई का काम चल रहा है। आग से मंजू जोशी, अनीता जोशी, ललिता जोशी, रेखा गोस्वामी तथा मुन्नी गोस्वामी के खेत जल गए हैं। उन्होंने प्रशासन से घटना की जांच की मांग की और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।