निजी वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग पर रोक की उठाई
पौड़ी। निजी वाहनों का व्यावसायिक रूप में संचालन करने पर पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ ने कड़ी नाराजगी जताई है। संघ ने डीएम को ज्ञापन देकर निजी वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग करने पर रोक लगाए जाने की मांग की है। कहा कि जल्द ही निजी वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग करने पर रोक नहीं लगाई गई तो संघ पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष कोतवाल सिंह नेगी ने कहा कि कई निजी वाहनों द्वारा व्यावसायिक रूप में प्रयोग किया जा रहा है। जिससे टैक्सी-मैक्सी चलाने वाले वाहन चालकों को नुकसान हो रहा है। कहा कि वे हर माह सरकार को अलग-अलग टैक्स भरते हैं। कहा कि ये निजी लोग उनका हक मार रहे है। कहा कि पिछले दिनों थत्यूड़ यूनियन ने जब निजी वाहनों के व्यवसायिक प्रयोग करने पर आपत्ति जताई तो मैक्स वाहन चालकों के साथ अभ्रदता की गई और मैक्स वाहन चालकों पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। कहा कि इससे पूर्व भी निजी वाहनों के व्यवसायिक प्रयोग करने पर रोक लगाने की मांग प्रशासन से की थी लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। कहा कि जल्द ही कहा कि जल्द ही निजी वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग करने पर रोक नहीं लगाई गई तो संघ पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।