कर्णप्रयाग और डिम्मर में पानी की दिक्कत
चमोली। नगर पालिका के मुख्य बाजार, सुभाषनगर सहित न्यू डिम्मर, टटासू आदि स्थानों पर दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। न्यू डिम्मर के गोवर्धन प्रसाद का कहना है कि बारिश के चलते घरों में मिट्टी युक्त पानी आ रहा है। वहीं कर्णप्रयाग के अशोक डिमरी का कहना है कि बारिश के साथ दूषित पानी आ रहा है। जबकि शिकायत करना पर विभाग पानी की आपूर्ति बंद कर दे रहा है। लोगों ने साफ पेयजल आपूर्ति की मांग की है।