धूप-अगरबत्ती प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़। नगर में पूर्व सैनिक संगठन की पहल पर आयोजित पांच दिवसीय धूप-अगरबत्ती प्रशिक्षण का समापन हो गया है। बीते रोज हुए एक कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण लेने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने कहा इस तरह के व्यावसायिक प्रशिक्षण पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को रोजगार से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा पहले भी संगठन ने लोगों को प्रशिक्षण देकर मौन पालन की बारीकियां सीखाई गईं। आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष भट्ट ने खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रशिक्षक ओपी उपाध्याय को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। यहां लक्ष्मण सिंह, दयाल सिंह, उमाकांत द्विवेदी, देवकीनंदन, किशन सिंह, गोविंद सिंह, विक्रम सिंह, राजेंद्र सिंह रहे।