लंपी वायरस से मौत पर पशुपालकों को मुआवजा दे सरकार
पिथौरागढ़। सीमांत में लंपी वायरस से लगातार हो रही मवेशियों की मौत पर कांग्रेस ने चिंता जताई है। रविवार को कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी और पूर्व प्रवक्ता भुवन पांडे ने कहा जनपद में बीते कुछ समय से लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। नगर के दौला, जाखनी से लेकर मुनस्यारी, बेरीनाग में कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा जिले में अधिकांश परिवार दूध बेचकर ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। लेकिन इस बीमारी के कारण मवेशियों की मौत होने से पशुपालक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। पांडे ने सरकार से लंपी वायरस से हुई मौत पर पीड़ित पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है।