कंटेनमेंट जोन में रहने वाले संक्रमित परिवारों को राशन किट वितरित की
ऋषिकेश
इंदिरानगर में कंटेनमेंट जोन में रहने वाले संक्रमित परिवारों की मदद के लिए रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल आगे आया है। प्रत्येक परिवार को निशुल्क राशन की किट वितरित की गई। उन्हें सैनेटाइजर एवं मास्क भी बांटे गये। रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र के इंदिरानगर गली नंबर 5 को सप्ताहभर पहले कंटेनमेंट जोन बना दिया था। यहां करीब 20 परिवार पाबंद हैं। पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट के आग्रह पर शुक्रवार को कंटेनमेंट जोन में रहने वाले प्रत्येक परिवार को एक महीने का राशन उपलब्ध कराया गया है। राशन की कीट में आटा, चावल, दाल, चीनी के साथ अन्य जरूरी सामान है। संस्था सचिव संजय सकलानी ने बताया कि देहरादून रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में बनाए वैक्सीनेशन सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क फेस शिल्ड प्रदान की। इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना ने रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के सदस्यों को कोविड वैक्सीन भी लगायी। मौके पर कोषाध्यक्ष विकास गर्ग, देवव्रत अग्रवाल, केशव असुजा, विजयपाल रावत, मोनू आदि मौजूद रहे।