सात वार्डों की मिट्टी को किया एकत्र
पिथौरागढ़। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद बेरीनाग में सात वार्डों की मिट्टी एकत्र की गई। सोमवार को वार्ड के सदस्यों ने एकत्र मिट्टी को ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला को सौंपा। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष हेम पंत, अधिकारी अधिकारी भगवान पांडे, जिला पंचायत सदस्य नन्दन बाफिला, पंकज जोशी, पंकज पंत, संतोष उप्रेती, प्रकाश राम, पूरन राम, कुलदीप बोहरा,मनोज बनकोटी, सुनील रावत, संतोष पंत मौजूद रहे।