जोशा के दो विद्यार्थियों का सीएम खिलाड़ी योजना के लिए चयन
पिथौरागढ़। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजानी धुरा की छात्रा गरिमा पुत्री गोविंद राम और साहिल कुमार पुंत्र चंद्र राम का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी के लिए हुआ है। शनिवार को विद्यालय में शिक्षकों ने केक काटकर चयन होने पर खुशी मनाई। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश ने कहा कि इससे अन्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा। इस दौरान राजेंद्र सिंह कठायत सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।