सुभाष जयंती पर महानगर कांग्रेस ने आयोजित की गोष्ठी
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सुभाष घाट स्थित कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की। गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी तथा बड़े नेता थे। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था। उनका दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। युवा विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल व जिला महामंत्री शुभम जोशी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हॉल के सामने सुप्रीम कमांडर के रूप में सेना को संबोधित करते हुए दिल्ली चलो का नारा दिया और जापानी सेना के साथ मिलकर ब्रिटिश व कॉमनवेल्थ सेना से वर्मा इम्फाल और कोहिमा में एक साथ जमकर मोर्चा लिया और अग्रेजों की नींद उड़ा दी थी। कार्यक्रम में आशीष शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, रवि ठाकुर, निखिल सौदाई, कार्तिक शर्मा, इंद्र कुमार गौड़ आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।