मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

रुद्रपुर। चंदोला मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में निर्वाचन संबंधी जनपद और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ।
सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष सपंन्न कराने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जा रही सभी बारीकियों को आत्मसात करें और किसी भी प्रकार की आशंका हो तो राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों से उसका समाधान अवश्य कराएं। प्रशिक्षण में 19 डीएलएमटी और 72 एएलएमटी ने प्रशिक्षण लिया। इस दौरान एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, अभय प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *