चोरी के जेवरात के साथ महिला गिरफ्तार
रुद्रपुर। रुद्रपुर। पुलिस ने मकान मालिक के घर से चोरी हुए जेवरात के साथ घर में सफाई का काम करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। सोमवार को कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि रविवार को स्वीसडेल कॉलोनी, भूरारानी निवासी रुचि पांडेय पत्नी पंकज ने शनिवार को घर से जेवरात चोरी होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पूछताछ करनी शुरू की। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि उनके घर पर दो माह से मूलरूप से यूपी के हाजीपुर, बिलारी हाल अंबिका विहार निवासी लक्ष्मी पत्नी दयाराम काम करती थी। उसने घटना के बाद काम पर आना बंद कर दिया है। इस पर पुलिस ने फौजी मटकोटा चौराहे से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला के कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद हुए। कोतवाल ने बताया कि आरोपी महिला पर धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गई है।