देहरादून से हिंडन के बीच उड़ान शुरू
ऋषिकेश। देहरादून से हिंडन के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है। विमानन कंपनी फ्लाई बिग ने इस हवाई सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा सप्ताह में पांच दिन बुधवार से रविवार तक संचालित होगी। बुधवार को पहले दिन छह यात्री देहरादून से हिंडन के लिए रवाना हुए। बुधवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने हिंडन के लिए जाने वाली विमानन कंपनी फ्लाई बिग की उड़ान की शुरुआत पहले यात्री सतीश नेगी को बोर्डिंग पास देकर की। उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हिंडन (गाजियाबाद) के बीच हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा रहेगी। यह बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी। बुधवार को फ्लाइट ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सुबह 11 बजे हिंडन के लिए उड़ान भरी। इसमें छह यात्री हिंडन के लिए रवाना हुए। निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि गुरुवार से यह फ्लाइट 8.10 बजे जौलीग्रांट से उड़ान भरेगी। जौलीग्रांट से हिंडन का सफर इस फ्लाइट का लगभग 55 मिनट का रहेगा। इसके बाद यह हिंडन (गाजियाबाद) एयरपोर्ट पर लैंड होंगी और हिंडन से यात्रियों को लेकर लुधियाना जाएगी। उसके बाद लुधियाना से वापस हिंडन और हिंडन के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी। इस फ्लाइट से देहरादून से हिंडन के बीच हवाई सफर का किराया 3181 रुपये रखा गया है। वहीं हिंडन से लुधियाना तक का किराया 2098 रुपये रहेगा। जल्द ही यह कंपनी पिथौरागढ़ के लिए भी उड़ान शुरू करेगी। इस हवाई सेवा से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। मौके पर फ्लाई बिग के मैनेजर मोहित, अमरदीप सिंह सराई, सतेंद्र डी शर्मा आदि रहे।