छात्र-छात्राओं को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए

विकासनगर। सेवा भारती विकास नगर द्वारा बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के लिए सामाजिकता का भाव जगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे सेवा भारती के विभाग मंत्री विमल कांत के द्वारा छात्र-छात्राओं को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के लिए सामाजिकता का भाव जगाया गया। बताया कि सभी शिक्षा प्राप्त किसी न किसी एक विद्या में सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की न्यूनतम शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। तत्पश्चात ही अपनी विद्या में परिपूर्ण हो सकते हैं। कहा कि जिस समय में जो कम मिलता है जैसे इस समय छात्र-छात्राओं को शिक्षा का काम मिला है तो उसको पूरे तन मन से करना चाहिए। राधाकृष्णन के जन्म के पढ़ाई से लेकर उनके अंतिम समय का पूरा विवरण छात्र-छात्राओं के मनोबल और उत्साह के लिए उदाहरण देकर समझाया गया। छात्र-छात्राएं भी उनको एक टक लगाकर सुनते रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संचालक डॉक्टर पंकज किशोर गौड़ ने छात्राओं को हंसी मजाक में प्रेरणा देकर शिक्षकों से प्रेरणा लेने को कहा गया। इस दौरान पवन शर्मा, प्रभा नेगी, रणजीत सिंह चौहान, अशोक महावर, सुनील पालीवाल, संजना कुमारी आदि मौजूद रहे।
शिक्षक को नवाजा
विकासनगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरू राम राय इंटर कॉलेज के शिक्षक नरेश टम्टा को बुधवार को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के सरस्वती उनियाल, नीलम शर्मा, शालिनी दत्त, साधना गर्ग, मनोहर सिंह रावत, सुर्य मोहन भट्ट, अलका अग्रवाल, गीता घिल्डियाल, रामप्रसाद थपलियाल, आशा राम मैठाणी शिक्षक, शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *