सभासद जगाती ने 33वीं बार किया रक्तदान
नैनीताल। नगर पालिका परिषद के आयारपाटा वार्ड सभासद मनोज साह जगाती ने गुरुवार को जरूरतमंद के लिए 33वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान किया। बीडी पांडे जिला अस्पताल में एक मरीज का ऑपरेशन निर्धारित था। जिसके लिए डॉक्टरों ने मरीज के परीजनों से पहले रक्त का इंतजाम करने को कहा। रक्तकोष प्रभारी रजनीश मिश्रा ने रक्तदाताओं से संपर्क किया। जिस पर आयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती ने बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों से मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। जगाती ने बताया कि इससे पूर्व वह जरूरतमंदों के लिए 32 बार रक्तदान कर चुके हैं।