महापंचायत को लेकर किया बीस गांवों का दौरा

 

रुडक़ी

पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा प्रस्तावित किसान महापंचायत से पूर्व उत्तराखंड किसान मोर्चा 2 सितंबर को रुडक़ी के बेलड़ा में महापंचायत करेगा। इस महापंचायत में मोर्चा अपनी तैयारियों के साथ ही ताकत भी परखेगा। इसके लिए मोर्चा पदाधिकारी देहात में जनसंपर्क कर रहे हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान संगठन केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में करीब नौ माह से दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। पर अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। अब आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने को इसी पांच सितंबर में मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत होनी है। किसान महापंचायत की सफलता को लेकर उत्त्राखंड किसान मोर्चा भी पूरा प्रयास कर रहा है। मोर्चा के जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर में होने वाली पांच सितंबर की किसान महापंचायत से पहले 2 सितंबर को रुडक़ी के पास बेलड़ा में उकिमो की महापंचायत होगी। इसमें मोर्चा पदाधिकारी जहां अपनी ताकत परखेंगे, वहीं पांच सितंबर में होने वाली महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। 3 सितंबर की महापंचायत के लिए सोमवार को मोर्चा के लक्सर तहसील अध्यक्ष सतवीर प्रधान व खानपुर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में दो अलग, अलग टीमों ने दाबकी, मिर्जापुर, न्यामतपुर, चंदपुरी, माड़ाबेला, शेरपुर बेला, तुगलपुर, ढाढेकी, मथाना, मौहम्मदपुर, सहीपुर, याहियापुर, हस्तमौली सहित करीब बीस गांवों का दौरा किया और किसानों को इसकी जानकारी देकर महापंचायत में बेलड़ा पहुंचने की अपील की। उनके साथ दुष्यंत चौधरी, सतवीर झबरेड़ी, संदीप चौधरी, मुन्नू सिंह, गुफरान अली, सरदार जसवीर सिंह, कैप्टन दिलबाग सिंह, अमृतपाल सिंह सहित काफी लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *