हर्रावाला व बरेली को मिली 203 टन आक्सीजन

मुरादाबाद।

कोरोना पीड़ितों को सांसे देने के लिए रेल मंडल में दो आक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार को पहुंच गई। टाटानगर से हर्रावाला को कंटेनरों से 120 टन आक्सीजन मिली है। जबकि बरेली को 83.67 टन आक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह पौने पांच बजे पहुंचीं। इसमें मुरादाबाद को भी सोलह-सोलह टन आक्सीजन की आपूर्ति की गई।
कोविड महामारी में आक्सीजन की मारामारी अब पहले जैसी नहीं है। पर संक्रमित रोगियों की संख्या अब भी है। जिनका अस्पताल व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। रोगियों के जीवन की रक्षा के लिए आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन जारी है। गुरुवार को मुरादाबाद रेल मंडल में दो सौ टन आक्सीजन लेकर ट्रेनें पहुंची। बरेली में सुबह ट्रेन में पांच टैंकरों में 83.67 टन प्राणवायु आक्सीजन है। इसमें 32 टन आक्सीजन मुरादाबाद को मिली है। बरेली आने वाली 11 वीं आक्सीजन एक्सप्रेस है। जबकि दोपहर बाद हर्रावाला में 120 टन आक्सीजन पांच कंटेनरों में पहुंची।
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि मंडल में अब तक 15 आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें आ चुकी है। इनमें बरेली में 11, हर्रावाला(उत्तराखंड) में तीन और मुरादाबाद में एक आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन अभी तक आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *