बेक़ाबू कार ट्रैक्टर से टकराई , पांच चोटिल

मुरादाबाद।

कुंदरकी में बरसात से उतन्न परिस्थितियों ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी। मुरादाबाद अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर देर रात बेकाबू कार ने सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई जिसमें कार सवार परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए।
बुधवार रात एक बज़े चंदौसी निवासी अख्तर अपने परिवार के साथ ठाकुरद्वारा से आ रहे थे जैसे ही उनकी कार मुरादाबाद आगरा हाईवे गांव नानपुर की पुलिया के पास पहुंची वही डीजल खत्म होने के कारण हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। तेज धमाके की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए भारी बरसात के कारण राहत बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर एसओ संदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए आनन-फानन में घायलों को मुरादाबाद चिकित्सक के यहां भर्ती कराया बेहतर उपचार के लिए परिजन निजी अस्पताल में ले गए। एसओ ने बताया कि सड़क हादसे में अख्तर उम्र 40 वर्ष पुत्र मियां जान, राइका उम्र 26 वर्ष पत्नी रिहान ,आयशा उम्र 3 वर्ष पुत्री रियान, नफीसा बानो उम्र 45 वर्ष पत्नी मोहम्मद फुरकान, रिहान उम्र 40 वर्ष पुत्र फुरकान निवासी चंदौसी जनपद संभल घायल हो गये। इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली व कार को कब्जे में कर थाने ले। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *