शिविर में 69 यूनिट रक्तदान किया

हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और रोटरी क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर लगभग 69 यूनिट का रक्तदान किया। संस्थान की निदेशक डॉ. जयलक्ष्मी ने बताया कि इन दिनों हरिद्वार के आसपास के गांवों में डेंगू का अत्यधिक प्रकोप फैला हुआ है जिसके चलते प्लेटलेट्स की कमी हो रही है। ऐसे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी के चलते आज हमारे संस्थान में भी एक रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल के माध्यम से मां गंगे ब्लड सेंटर द्वारा लगाया गया। संस्थान की और से रक्तदान करने वालों में अनुराग गुप्ता, धरणी धर वाग्ले, दीपक अरोड़ा, अमनदीप, आलोक चौबे, अभिषेक, अनिमेश, धीरज, पुनित कुमार, गौरव, हितेश कुमार, मो.जावेद, अमन कुमार, हसन, अर्पित तौमर, विकास तिवारी, अकुंर वर्मा, बादल राठी, आयुश भट्ट, हितेश सुदन, रितिक धीमन, अंशु, अवि धीमान, विनय कुमार, सौरभ, आदित्य, शिवम, निमिश मलिक, विशाल, अनिल दीवान, चैतन चौधरी आदि शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *