दीपा को सर्वाधिक बोनस मिला
चम्पावत। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ने पुनावे क्षेत्र में बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया। इस दौरान राज्य सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती जोशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दुग्ध संघ प्रबंधक पुष्कर नगरकोटी ने किया। इस दौरान दुग्ध उत्पादकों को 98910 रुपये बोनस बांटा गया। इसमें सबसे अधिक बोनस दीपा देवी को 13893 रूपये प्रदान किए गए दूसरे स्थान पर देवी दत्त को 9434 रुपये और तीसरे स्थान पर रमेश चंद्र जोशी को 7640 रुपये बोनस के दिए गए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी, सहायक निदेशक सुनिल अधिकारी, देवीदत्त जोशी, पंकज कुमार दीक्षित, ओंकार नाथ, कविता जोशी, महेश पंगरिया, मान सिंह पाटनी, रोहित सिंह, जगदीश सिंह रहे।