काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया पठन पाठन का कार्य
काशीपुर। राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर राजकीय शिक्षक संघ की स्थानीय शाखा से जुड़े विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया गया। राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक मंत्री जमुना पटवाल ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ के साथ शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की दो माह पूर्व बैठक हुई थी। बैठक में कई मांगों पर सहमति के बावजूद विभागीय अधिकारियों और शासन द्वारा उदासीनता पूर्ण व्यवहार करने के विरोध में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का ऐलान किया गया था। जिसमे 27 सितंबर को सभी शिक्षको ने बाह में काली पट्टी बांधकर पठन पाठन का कार्य किया। इस क्रम में 8 अक्टूबर को देहरादून में जागरण रैली, 16 अक्टूबर को समस्त जनपदों के जनपदीय एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।26 अक्टूबर को दोनों मंडल कार्यकारिणी अपने मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देगी। 30 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारणी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम होगा।