देश और समाज का गौरव हैं संत : कौशिक
हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि संत-महापुरुष देश एवं समाज का गौरव हैं। जो अपने भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। जिस भी व्यक्ति पर संतों की कृपा बरसती है, उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। भूपतवाला स्थित श्रीभगवान धाम कबीर आश्रम धर्मशाला ट्रस्ट के आठवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित संत सम्मेलन में कौशिक ने कहा कि स्वामी जितवानंद विद्वान एवं तपस्वी महापुरुष हैं। वे अपनी विद्वत्ता के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन कर राष्ट्र को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। श्रीचेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है। स्वामी जितवानंद ने कहा कि सनातन धर्म को सर्वोच्च शिखर पर ले जाना ही संतों का मूल उद्देश्य है। कबीर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी प्रकाशानंद ने कहा कि संत समाज की सेवा करते हुए समाज कल्याण में योगदान सुनिश्चित करना ही उनके जीवन का मूल उद्देश्य है। कार्यक्रम में शामिल हुए संत-महापुरुषों का स्वामी श्रद्धानंद, स्वामी परमानंद एवं स्वामी श्यामानंद ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि, महंत दुर्गादास, महंत सूरज दास, महंत प्रह्लाद दास, महंत विष्णु दास, महंत शिवानंद, महंत अरुण दास, स्वामी नित्यानंद, महंत गुरमीत सिंह, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, महंत दिनेश दास, महंत बिहारी शरण, महंत नारायण दास पटवारी, पार्षद अनिरुद्ध भाटी आदि मौजूद थे।