प्रदीप सिंह चौहान बने वन पंचायत सरपंच
विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत शासन के निर्देशन पर राजस्व विभाग ने शुक्रवार को न्याय पंचायत बृनाड के टियूटाड गांव में वन पंचायत का गठन किया। जिसमें सर्व सहमति से प्रदीप सिंह चौहान को सरपंच बनाया गया। वन पंचायत निरीक्षक और राजस्व निरीक्षक खजान सिंह असवाल ने टियूटाड गांव में खुली बैठक बुलाकर ग्राम वासियों को वन पंचायत गठन के बारे में जानकारी देते हुए गांव की वन पंचायत गठन को कहा। जिसको लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक कर प्रदीप सिंह चौहान को सर्व सहमति से सरपंच पद पर नियुक्त किया और पंच सदस्य पद पर संतराम, कुंवर सिंह, सत्यपाल, श्याम दत्त वर्मा, निर्मला, कल्पना, पिंकी देवकी देवी, आदि को निर्विरोध सदस्य चुना गया। वन पंचायत निरीक्षक खजान सिंह असवाल ने बताया कि वन पंचायत गठन की रिपोर्ट एसडीएम व डीएफओ को सौंपी जायेगी।