स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उतरे डीएम दीक्षित और विधायक किशोर

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नई टिहरी में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय व डीएम मयूर दीक्षित के नेतृत्व में एक घंटे का वृहद स्वच्छता अभियान च,नई टिहरी। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नई टिहरी में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय व डीएम मयूर दीक्षित के नेतृत्व में एक घंटे का वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सफाई को जीवन का हिस्सा बनायें। जबकि डीएम दीक्षित ने कहा कि कूड़े निस्तारण की वैज्ञानिक विधि से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण में लोग अपन भूमिका सुनिश्चित करें। रविवार के जिला प्रशासन सहित नगर पालिका, स्थानीय जनप्रतनिधियों व समाजसेवियों ने सफाई अभियान पर फोकस किया। सफाई अभियान के दौरान सेक्टर 5ए में सड़क किनारे विभिन्न प्रजाति के पौधे भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर रोपे गए। इसी दौरान राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत आयोजित पोषण अभियान साइकिल रैली में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय व डीएम मयूर दीक्षित, सीडीओ मनीष कुमार, एसडीएम संदीप कुमार ने प्रतिभाग किया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विकास विभाग के तत्वाधान में रविवार को जनपद मुख्यालय में गणेश चौक से बोराड़ी स्टेडियम तक राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण माह के समापन अवसर पर जनजागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। पोषण अभियान रैली को क्षेत्रीय विधायक किशोर व डीएम मयूर दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त ग्रामीण व शहरी में भी सुबह दस से ग्यारह बजे तक पूरी तत्परता से श्रम कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका-नगर पंचायत के सभी वार्डों, कार्यालयों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, स्वयं सहायता समूह, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र एवं स्थानीय नागरिकों ने स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर श्रमदान किया गया। जबकि जिला खेल विभाग ने रन फॉर स्वच्छता के लिए जनपद मुख्यालय में बोराड़ी स्टेडियम से क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किय। क्रास कंट्री दौड़ को क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान एसडीएम संदीप कुमार, डीपीओ शोहेब हुसैन, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, ईओ नगरपालिका एचएस रौतेला, सभासद विजय कठैत, सुशील कोटनाला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *